Bihar Bhakti Andolan

Bihar Bhakti Andolan
Bihar Bhakti Andolan with the victims of Koshi Disaster in 2008

बिहार-भक्ति क्या है ?

इस वीडिओ को अवश्य देखने का कष्ट करें.आप इसे बार बार देखेगें और अपने मित्रों को भी शेयर करेगें !

Dear Friends, Watch this video, created by Bihar Bhakti Andolan, you will watch it repeatedly then and will be inspired to Share it to All Your Friends : Bihar Bhakti Andolan.

Sunday, April 20, 2008

श्री हनुमान जयंती : भजन पर झूम उठे लोग


श्री हनुमान जयंती : भजन पर झूम उठे लोग
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : जिनके हृदय श्रीराम बसे.. की प्रस्तुति से भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त श्री हनुमानजी की भक्ति की महिमा का गुणगान कर डीआईजी अरविन्द पाण्डे ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। अवसर था श्रीराम हनुमान मंडल के तत्वावधान में सालासर मंदिर में आयोजित त्रिदिवसीय श्री हनुमान जयंती महोत्सव का। भजन प्रस्तुति के पूर्व उन्होंने हनुमानजी की वंदना ऐसी की कि पूरा वातावरण हनुमानमय हो गया। शनिवार से शुरू हुए महोत्सव का उद्घाटन तिरहुत प्रक्षेत्र के कमिश्नर जयराम लाल मीणा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर आयोजकों ने श्री मीणा को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। डीआईजी अरविन्द पाण्डे ने कहा कि हनुमान जयंती पर उनकी आराधना और पूजा का कार्यक्रम सराहनीय है। समाज में भक्ति भावना के प्रसार-प्रचार की आवश्यकता है। इस अवसर पर संयोजक बजरंगलाल, सह संयोजक राजीव केजरीवाल, सत्यनारायण तुलस्यान, पुरूषोत्तम दहलान, मनोहर केजरीवाल, मूलचंद शर्मा, विजय लोहिया, सुशील अग्रवाल, रामजी भरतिया, मुख्य यजमान राकेश लोहिया और उनकी धर्मपत्‍‌नी रिंकु, श्रीप्रकाश, हरी विजराजिका, हरि अग्रवाल एवं राजेश बंका आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भजन गायक शिवप्रकाश सिंह ने गणेश वंदना से किया। कार्यक्रम की शुरुआत में 41 घंटे तक जलनेवाले अखंड ज्योति प्रज्जवलित की गयी। रविवार को बाहर से आये कलाकारों की प्रस्तुति होगी।